महाशिवरात्रि के पूर्व मणिकर्णिका तीर्थ पर स्वच्छता अभियान,कपड़े न विसर्जित करने की अपील

महाशिवरात्रि के पूर्व मणिकर्णिका तीर्थ पर स्वच्छता अभियान,कपड़े न विसर्जित करने की अपील
WhatsApp Channel Join Now
महाशिवरात्रि के पूर्व मणिकर्णिका तीर्थ पर स्वच्छता अभियान,कपड़े न विसर्जित करने की अपील


वाराणसी,05 मार्च (हि.स.)। सब तुझसे लेते आये हैं, पर अब तेरी पीड़ा हरनी है, तुझे स्वच्छ बनाना है हमको, कर्तव्य निभाना है हमको का संदेश देकर नमामि गंगे के सदस्यों ने मंगलवार को मणिकर्णिका घाट पर स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। महाशिवरात्रि के पूर्व घाट पर गंगा से कार्यकर्ताओं ने पुराने ढेरों कपड़े निकाले। घाट पर इधर-उधर बिखरे पड़े कूड़े कचरे को समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया। इसके बाद मां गंगा की आरती उतारी गई। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने महाशिवरात्रि पर मणिकर्णिका अविमुक्त क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं से गंगा किनारे कपड़े न विसर्जित करने की अपील की । राजेश शुक्ला ने कहा कि हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में कपड़े छोड़कर जाने से मां गंगा प्रदूषित होती हैं। अब गंगा को स्वच्छ कर गंगा की पीड़ा हरने की बारी हमारी है । हमें जनभागीदारी से गंगा की पीड़ा को हरना होगा । श्रमदान में जटाशंकर द्विवेदी, शीतला प्रसाद पांडेय , संतोष द्विवेदी, कल्लू मांझी आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story