शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जन सहयोग जरूरी : महापौर

WhatsApp Channel Join Now
शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जन सहयोग जरूरी : महापौर


-सलोरी में हरी झंडी दिखाकर फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव की शुरुआत -स्थानीय लोगों से लिया फीडबैक, कहा- महाकुम्भ के बाद भी शहर चमकते रहना चाहिए

प्रयागराज, 04 मार्च (हि.स.)। महापौर गणेश केसरवानी ने मंगलवार शाम जोन 3 के सलोरी में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के पास से फॉगिंग के लिए गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व वृहद फॉगिंग अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह अभियान महाकुम्भ के बाद शहर में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।

विशेष स्वच्छता सप्ताह के चौथे दिन महापौर ने गंगा घाट तक पैदल चलकर स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि, सबके जन सहयोग से महाकुम्भ दिव्य, भव्य और स्वच्छता पूर्वक समाप्त हो गया। लेकिन अभी हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हुई है। अब प्रयागराज हमेशा ऐसे ही चमकते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि, मक्खी, मच्छर से लोग परेशान न हों, इसके लिए वृहद रूप में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू किया गया है।

महापौर ने कहा कि, यह अभियान शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और अनुशासित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि वे कूड़ा -कचरा न फैलाएं, कूड़ेदान का उपयोग करें और एकल-प्लास्टिक का त्याग करें। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में फॉगिंग की जाएगी, जिससे मच्छरों को नियंत्रित किया जा सके और शहर में स्वच्छता बनी रहे।

100 वार्डों में 2 शिफ्ट में की जाएगी फॉगिंगपर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा ने बताया कि नगर निगम के सभी 100 वार्डों में 2 शिफ्ट में फॉगिंग कराने के साथ ही और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। इसके लिए 400 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं। इनमें एंटी लार्वा छिड़काव के लिए करीब 250 और साइकिल माउंटेड फॉगिंग के लिए करीब 150 कर्मचारियों को लगाया गया है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद राजू शुक्ला, ज्ञानेंद्र मिश्रा, मुकेश कसेरा, मोहित पासी, नीरज दीक्षित, भानु मिश्रा, आनंद तिवारी, लवकुश उपाध्याय, मनीष चौरसिया, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, जोनल अधिकारी नवनीत शंखवार, सफाई इंस्पेक्टर फूल चंद्र पटेल सहित तमाम लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story