'एक घाट चलो चलें मोदी के साथ' अभियान में अस्सी घाट पर चला सफाई अभियान

'एक घाट चलो चलें मोदी के साथ' अभियान में अस्सी घाट पर चला सफाई अभियान
WhatsApp Channel Join Now
'एक घाट चलो चलें मोदी के साथ' अभियान में अस्सी घाट पर चला सफाई अभियान


— विश्व वन्यजीव दिवस पर जीव-जंतुओं और वनस्पतियों के संरक्षण की अपील

वाराणसी,03 मार्च (हि.स.)। नमामि गंगे व 137 सी ई टी एफ बटालियन (प्रादेशिक सेना), 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने 'एक घाट चलो चलें मोदी के साथ' अभियान के तहत रविवार को अस्सी घाट पर सफाई और जागरूकता अभियान चलाया। नमामि गंगे टीम ने विश्व वन्यजीव दिवस पर जीव-जंतुओं और वनस्पतियों के संरक्षण का भी आवाह्न किया। गौरतलब हो कि बीते रविवार को 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वन्य जीवों के संरक्षण का आवाह्न किया था ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर ही स्वच्छता अभियान से जन-जन को जोड़ा जा रहा है । सफाई अभियान के तहत गंगा की तलहटी में प्रदूषित कर रही सामग्रियों को निकाला गया। स्वच्छता के प्रति आम जनमानस में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता को स्वभाव में शामिल करके हम कई बीमारियों से बच सकते हैं । गंदगी मुक्त गंगा और कचरा मुक्त घाट का संदेश जन-जन तक पहुंचना हमारा दायित्व है । वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं वनस्पति के लुप्तप्राय प्रजाति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 3 मार्च को हर साल विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है।

आयोजन में प्रमुख रूप से गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार धर्मपाल सिंह, विकास तिवारी अखिलेश मिश्रा, आशुतोष मिश्रा एवं गंगा टास्क फोर्स के जवान उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story