“स्वच्छता पखवाड़ा” में रेलवे वाराणसी मंडल में मना स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस

WhatsApp Channel Join Now

- ट्रेनों के पैंट्री कार की सफाई के निरीक्षण के साथ जागरूकता अभियान चला

वाराणसी,06 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय रेलवे में दो से 15 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वच्छता पखवाड़ा” में छठवें दिन रविवार को वाराणसी रेल मंडल में स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया गया। वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार के निर्देशन में नामित अधिकारियों एवं निरीक्षकों ने रेल गाड़ियों के निरीक्षण के साथ कोचों में स्वच्छता को भी परखा। वाराणसी मंडल के ई.एन.एच.एम विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान यात्रियों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद ट्रेनों के पैंट्री कार की सफाई का निरीक्षण भी किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि अभियान में मंड़ुवाडीह स्थित बनारस रेलवे स्टेशन पर सुपर फास्ट एक्सप्रेस के पैंट्री कार की सफाई कराई गई। इसके साथ ही एक अन्य ट्रेन में बनारस मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक डी. नारायण एवं कमलेश ने सघन निरीक्षण एवं सफाई अभियान चलाया। इसी तरह शिवगंगा एक्सप्रेस के रैक की व्यापक सफाई और पेस्ट कंट्रोल किया गया। इसी तरह छपरा स्टेशन, मऊ स्टेशन, बलिया स्टेशन, सिवान स्टेशन, आजमगढ़ स्टेशन, वाराणसी सिटी स्टेशन, गाजीपुर सिटी स्टेशन पर ट्रेन में लिनेन एवं शौचालयों में साफ सफाई का निरीक्षण के बाद यात्रियों से भी फीडबैक लिया गया। नामित अधिकारियों ने ट्रेनों की सफाई एवं आनबोर्ड निरीक्षण किया।

इसी क्रम में बनारस कोचिंग डिपो में शिवगंगा एक्सप्रेस, आनन्द विहार टर्मिनल-नई दिल्ली सुपफास्ट एक्सप्रेस एवं काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस गाड़ियों की व्यापक साफ-सफाई कराई गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story