कक्षा-9 के छात्र सिद्धार्थ कुमार ने डॉ अंबेडकर जी का पोट्रेट बनाया
मुरादाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। चित्रगुप्त इन्टर कॉलेज मुरादाबाद के कक्षा -9 के छात्र सिद्धार्थ कुमार ने शनिवार को सामाजिक समरसता के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर डॉ अंबेडकर जी का पोट्रेट बनाया।
छात्र सिद्धार्थ कुमार ने यह पोर्ट्रेट चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के कला प्रवक्ता डॉ नवनीत गोस्वामी के निर्देशन में बनाया। डॉ गोस्वामी ने बताया कि सिद्धार्थ ने इस चित्र के माध्यम से बाबा साहब के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।