हुकुलगंज में कक्षा सात की छात्रा ने लगाई फांसी, पुलिस छानबीन में जुटी
वाराणसी, 24 जून (हि.स.)। पांडेयपुर लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में सोमवार शाम कक्षा सात की छात्रा ने घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए।
हुकुलगंज निवासी श्रीलेखा पांडेय (14 वर्ष) कक्षा सात की छात्रा थी। वह अपने चाचा सुशील पांडेय के साथ रहती थी। श्री लेखा की मां का बहुत पहले ही निधन हो गया था। पिता सुनील पांडेय ने पहली पत्नी के निधन के बाद दूसरी शादी कर ली। वर्ष 2022 में सुनील की भी मुत्यु हो गई। तो श्रीलेखा अपने चाचा के साथ रहने लगी। श्रीलेखा की अपनी सौतेली मां से अक्सर कहासुनी होती थी। आए दिन के कलह से तंग आकर श्रीलेखा ने अपने मकान के दूसरे मंजिल पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी सौतेली मां इंदौर गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।