पूरे प्रदेश में गूंज रहा सपा विधायक और डॉक्टरों का टकराव

पूरे प्रदेश में गूंज रहा सपा विधायक और डॉक्टरों का टकराव
WhatsApp Channel Join Now
पूरे प्रदेश में गूंज रहा सपा विधायक और डॉक्टरों का टकराव


मेरठ, 30 नवम्बर (हि.स.)। सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान और डॉक्टरों का टकराव पूरे प्रदेश में गूंज रहा है। विधानसभा में न्यूटिमा प्रकरण के जरिए सपा विधायक ने प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश की मांग उठाई तो डॉक्टरों ने सपा विधायक की गुंडई नहीं चलने देने की बात कही है।

गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल में मरीज के तीमारदारों से अनापक्षशनाप बिल वसूलने के विरोध में सपा विधायक अतुल प्रधान ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप गर्ग के साथ भी विधायक की जमकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद से ही मामला तूल पकड़ रहा है।

न्यूटिमा अस्पताल के डॉक्टरों के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पूरी तरह से उतर आया है। आए दिन डॉक्टर और सपा विधायक के समर्थक आंदोलन कर रहे हैं। आईएमए के बैनर तले डॉक्टरों ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर सपा विधायक पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। जबकि सपा विधायकों ने निजी अस्पतालों पर मरीजों के साथ मनमाने बिल वसूलने और मनमानी दरों पर दवाएं बेचने के आरोप लगाए। सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।

सपा विधायक को आम आदमी पार्टी और रालोद ने खुला समर्थन दिया है। अतुल प्रधान ने न्यूटिमा अस्पताल समेत सभी निजी अस्पतालों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग विधानसभा में उठाई। उन्होंने कहा कि न्यूटिमा के निर्माण में अनियमितताएं बरती गई है। भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा सपा विधायक की मनमानी के खिलाफ डॉक्टरों को समर्थन दिया जा चुका है।

विधायक और डॉक्टरों के बीच का यह मामला अभी शांत होता दिखाई नहीं दे रहा। नर्सिंग होम एसोसिएशन भी आईएमए के समर्थन में उतर आई है। आईएमए ग्रिवेंस सेल के अध्यक्ष डॉ. जेवी चिकारा का कहना है कि विधायक के आंदोलन के जवाब में डॉक्टर भी आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय स्तर पर इस मामले को उठाया जाएगा। विधायक के समर्थन में सपा छात्र सभा हस्ताक्षर अभियान चला रही है। डॉक्टरों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग कर रही है। इसके अलावा मशाल जुलूस निकाल कर निजी अस्पतालों की मनमानी रोकने की मांग हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story