किसानों की आय दोगुनी करने का दावा धोखा : जयंत चौधरी

किसानों की आय दोगुनी करने का दावा धोखा : जयंत चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
किसानों की आय दोगुनी करने का दावा धोखा : जयंत चौधरी


लखनऊ, 18 जनवरी (हि.स.)। काफी देरी के बाद गुरूवार को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने चालू पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने के राज्य सलाहित मूल्य (एसएपी) में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। लेकिन सरकार का यह किसानों की आय दोगुनी करने के दावा धोखा है।

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि कीटनाशकों, उर्वरकों, कृषि उपकरणों और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए गन्ने की कीमत में 20 रुपये की यह वृद्धि समुद्र में एक बूंद के समान है। गन्ना उत्पादन की लागत को देखते हुए राज्य के किसान राज्य सरकार से 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य की मांग कर रहे थे। अपने शासन के पिछले सात वर्षों में, भाजपा सरकार ने गन्ने का मूल्य केवल 55 रुपये प्रति क्विंटल (यानि 55 पैसे/किलो) घोषित किया है।

जयंत चौधरी ने कहा कि 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के साथ उत्तर प्रदेश में गन्ने की कीमत 360 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में गन्ने की कीमत 386 रुपये प्रति क्विंटल और पंजाब में 392 रुपये प्रति क्विंटल है। हरियाणा ने अभी अगले सत्र 2024-25 के लिए 400 रुपये की कीमत की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार न तो गन्ना किसानों को लाभकारी मूल्य देने में सफल रही है और न ही बकाया मूल्य का भुगतान कराने में। कानूनी प्रावधानों और न्यायालय के आदेशों के अनुसार किसान को 14 दिन के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान करना अनिवार्य है, अन्यथा बकाया राशि पर 15 प्रतिशत ब्याज देना होगा। लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हुआ और बेबस किसान ये सब झेलने को मजबूर हैं.

उन्होंने सवाल किया कि क्या किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ऐसी ही नीतियों से किसानों की आय दोगुनी कर देगी ?

उल्लेखनीय है कि योगी कैबिनेट की बैठक में गुरूवार को गन्ना की मूल्य में 20 रूपये की वृद्धि का प्रस्ताव पास हुआ है। इस वृद्धि को किसान हित में रालोद ने नाकाफी बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story