एफआईपीआईसी व आईओआरए देशों के सिविल सेवा अधिकारी पहुंचे मेरठ

WhatsApp Channel Join Now
एफआईपीआईसी व आईओआरए देशों के सिविल सेवा अधिकारी पहुंचे मेरठ


एफआईपीआईसी व आईओआरए देशों के सिविल सेवा अधिकारी पहुंचे मेरठ


एफआईपीआईसी व आईओआरए देशों के सिविल सेवा अधिकारी पहुंचे मेरठ


मेरठ, 13 अगस्त (हि.स.)। भारत-प्रशांत द्वीपसमूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) और महासागर रिम एसोसिएशन (आईओआरए) के देशों- तंजानिया, श्रीलंका, मेडागास्कर, मालदीव, केन्या, मोजाम्बिक, साउथ अफ्रीका से आये सिविल सेवा के अधिकारियों के साथ मंगलवार को लीडरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम ऑन पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी डॉ. विपिन ने आगंतुक सिविल सेवा अधिकारी डेलीगेशन का मोमेन्टो देकर स्वागत किया।

विकास भवन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। साथ ही थाना स्तर से प्रदेश स्तर पर पुलिस की विभागीय व्यवस्था से अवगत कराते हुए पुलिस की विभिन्न यूनिट एसटीएफ, डायल 112, आरएएफ, एंटी करप्शन, त्रिनेत्र ऐप, साईबर क्राइम थाना, महिला थाना, रेस्पॉन्स सिस्टम आदि की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने सभी आगंतुक अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल ने जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली और व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने जिलाधिकारी एवं उसके कार्य के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी के कार्यों, नियामक कार्य (लाईसेंसिंग, एक्साईज, आर्म्स एक्ट, क्रय केन्द्र, ट्रांसपोर्ट, राजस्व संग्रह, खनन व खाद्य सुरक्षा) आपदा प्रबंधन, निर्वाचन आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने आईजीआरएस में आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण के पश्चात् अधिकारी द्वारा लिए जाने वाले फीडबैक के बारे में बताया। उन्होंने आगंतुक अधिकारियों को पंचायती राज विभाग तथा उसकी कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया।

बैठक में आगंतुक सिविल सेवा के अधिकारियों द्वारा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशासनिक सेवा के संबंध में प्रश्न पूछे गये। जिसका संबंधित अधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक उत्तर दिया गया। बैठक के बाद अधिकारियों द्वारा ग्राम कैली ब्लॉक खरखौदा का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / पवन कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story