सिटी बस ने ऑटो में टक्कर मारी, दो की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सिटी बस ने ऑटो में टक्कर मारी, दो की मौत


मथुरा, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार काे तेज रफ्तार सिटी बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार दो लाेगाें की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवाें काे कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

थाना जैंत क्षेत्र में गोवर्धन रोड स्थित मघेरा वाले हनुमान जी के आगे चौराहा पर तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस (यूपी 85 सीटी 6847) ने सामने से आते ऑटो (यूपी 85 सीटी 5335) में टक्कर मार दी। हादसे दाे लाेगाें की मृत्यु हुई है। एक युवक घायल है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि एक मृतक की पहचान कृष्ण नगर निवासी राधा रमन (27) के रूप में हुई है। घायल युवक जन्म भूमि लिंक रोड निवासी दीपक है। वहीं एक मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना भिजवा दिया है। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story