नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने का निर्णय प्रशंसनीय : भूपेन्द्र चौधरी

नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने का निर्णय प्रशंसनीय : भूपेन्द्र चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने का निर्णय प्रशंसनीय : भूपेन्द्र चौधरी


लखनऊ,11 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शरणार्थी कल्याण हेतु नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के निर्णय को ऐतिहासिक व प्रशंसनीय बताया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यक शरणार्थियों की भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का मार्ग सुनिश्चित हुआ है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार एवं गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चलने वाली मोदी सरकार ने आज इस ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत को चरितार्थ किया है। इस अधिनियम के माध्यम से भारतीय नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी शरणार्थी भाइयों-बहनों का मोदी परिवार में हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story