चित्रकूट में अयोध्याधाम से आए अक्षत कलश की निकाली गई शोभा यात्रा

चित्रकूट में अयोध्याधाम से आए अक्षत कलश की निकाली गई शोभा यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
चित्रकूट में अयोध्याधाम से आए अक्षत कलश की निकाली गई शोभा यात्रा


चित्रकूट,15 दिसम्बर (हि.स.)। श्री अयोध्याधाम से आए पूजित अक्षत कलश की हिंदू समाज के हजारों महिलाओं और पुरूषों द्वारा साधू-संतों की अगुवाई में भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ चित्रकूट इंटर कालेज से हुआ।

भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में शुक्रवार को श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति चित्रकूट द्वारा श्री अयोध्याधाम से आए पूजित अक्षत कलश की विशाल व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में हिंदू समाज की हजारों महिलाओं,पुरूषों और बच्चों ने जय श्रीराम के नारों के साथ प्रतिभाग किया। भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ मुख्यालय स्थित चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी से प्रारंभ होकर पटेल तिराहा, धनुषबाण चौराहा,काली देवी चौराहा होते हुए पूरा नगर भ्रमण कर रामलीला भवन तक हांथी,घोड़ा,रामदरबार, वनवासी राम व भारत माता की झांकी, गाजे बजे के साथ पूज्य संतो ंके नेतृत्व में निकाली गई। कलश के साथ करीब तीन हजार महिलाएं सम्मलित हुई।

बता दें कि 22जनवरी 2024 को श्री अयोध्याधाम में श्रीरामलला विराजमान होंगे। जिनके दर्शन हेतु श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान समिति चित्रकूट एक जनवरी से 15जनवरी 2024 तक पूजित अक्षत लेकर प्रत्येक हिन्दू परिवार तक पहुचाकार आमंत्रण देंगे।

इस मौके पर कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज,गायत्री पीठ के संचालक रामनारायण त्रिपाठी,भरत मंदिर के महन्त दिवयजीवन दास , निर्मोही अखाडा के अधिकारी दीनदयाल दास ,महंत वरुण प्रपन्नाचार्य,महन्त प्रदीप तिवारी, समिति के समन्यवक व सह समन्वयक अशोक व रामदयाल ,संजुला पांडेय,संगीता करवरिया, माया,श्यामा कोल,राजेश्वरी द्विवेदी, अंजू वर्मा,सुधा,पूनम मिश्रा,आशीष, शिवेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रतन/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story