अनियंत्रित बस खाई में गिरने से एक की मौत, छह घायल

WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित बस खाई में गिरने से एक की मौत, छह घायल


अनियंत्रित बस खाई में गिरने से एक की मौत, छह घायल


अनियंत्रित बस खाई में गिरने से एक की मौत, छह घायल


चित्रकूट, 15 अगस्त (हि.स.)। जिले के मानिकपुर की काली घाटी की खाई में अनियंत्रित होकर एक बस गिरी गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक राजापुर से 50 यात्रियों को लेकर बस गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे मानिकपुर आ रही थी। बस मानिकपुर पहुंचने से पहले ही काली घाटी में हादसा हो गया। बस अनियंत्रित हो खाई में पलट गई। बस पलटने के बाद यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला, जिसमें राजापुर निवासी हेमराज सिंह की मौके पर मौत हो गई है। घायलों काे जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह भी घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि छह लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा हैं।जिला अस्पताल के डॉक्टरों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story