चित्रकूट के नवागंतुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने कार्यभार ग्रहण किया

चित्रकूट के नवागंतुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने कार्यभार ग्रहण किया
WhatsApp Channel Join Now
चित्रकूट के नवागंतुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने कार्यभार ग्रहण किया


चित्रकूट,26 जून (हि.स.)। नवागंतुक जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन बुधवार को जनपद के जिला कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। नवागंतुक जिलाधिकारी 2015 बैच के आईएएस हैं एवं मूलतः कर्नाटक बैंगलोर के निवासी हैं। जिलाधिकारी 2016 में असिस्टेंट कलेक्टर जौनपुर, 2017 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर, 2019 में सीडीओ देवरिया और 2021 से कानपुर नगर आयुक्त रहे।

नवागंतुक जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस को लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जो आम जनमानस की समस्याएं जनसुनवाई आदि के माध्यम से प्राप्त होगी, उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा।

इसके बाद नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार, आईजीआरएस कक्ष, भूमि अध्याप्ति पटल, न्याय सहायक, ईआरके, आयुध सहायक, राजस्व अभिलेखागार, नजारत, कोषागार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कार्यालय, न्यायिक कार्यालय, नमामि गंगे कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। राजस्व अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा संचालित रहना चाहिए एवं जो नकल जारी होते हैं, उसकी रेट सूची भी चस्पाएं।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story