चित्रकूट को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने को संकल्पित है मोदी सरकार- आर के सिंह पटेल

चित्रकूट को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने को संकल्पित है मोदी सरकार- आर के सिंह पटेल
WhatsApp Channel Join Now
चित्रकूट को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने को संकल्पित है मोदी सरकार- आर के सिंह पटेल


-प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने चित्रकूट एयरपोर्ट का किया वर्चुअल लोकार्पण

- 12 मार्च से शुरू होगी लखनऊ-चित्रकूट के बीच उडान-डीएम अभिषेक आनंद

चित्रकूट,10 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रविवार को चित्रकूट एयरपोर्ट समेत यूपी के पांच एयरपोर्टो का आजमगढ़ से वर्चुअल लोकार्पण किया । कार्यक्रम के दौरान सांसद आर के सिंह पटेल द्वारा जनपद की छह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं का भी लोकार्पण किया गया। इस मौके पर सांसद श्री पटेल ने कहा कि चित्रकूट पावन धरा पर यह कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से चित्रकूट हवाई सेवा से जुडने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से सत्ता में आए हैं चित्रकूट के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा करने का कार्य किया गया है जो गौरवमयी क्षण रहा है। अयोध्या मंदिर बनाने में जो शहीद हुए उनके सपने साकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कई सौ करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड पिछड़ा क्षेत्र रहा है। प्रधानमंत्री की सरकार ने नंबर वन पर लाकर खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पाठा की धरती के लोग दिन में यहां आने से डरते थे आज ऐसा नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वायुयान चलाया जा रहा है।

वहीं जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कहा कि जनपद पर्यटन के रूप में विकसित होगा। यहां से लखनऊ के लिए वायुयान सेवा प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा देवांगना एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने तक कनेक्टिविटी बढे़गी। उन्होंने बताया कि वायुयान 12 मार्च से लखनऊ से 10ः30 पर उड़ान भरेगी और चित्रकूट में 11ः30 पर लैंड करेगी। चित्रकूट से लखनऊ के लिए 12 बजे उड़ान भरेगी और लखनऊ में 1 बजे लैंड करेगी। उन्होंने बताया कि इसका किराया लगभग 2000 होगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट बनाने में कुल 278 एकड़ भूमि का उपयोग किया गया है, टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 1542 वर्ग मीटर, व्यस्ततम समय में सेवा क्षमता 100 यात्री, वार्षिक क्षमता एक लाख यात्री, चेक एनकाउंटर 4, कन्वेयर बेल्ट एक, एक्स बी आई एस मशीन दो, परियोजना लागत 31.58 करोड़ पार्किंग दो सहित एयरपोर्ट पर सुविधाएं मौजूद रहेगी।

इसी क्रम में जनपद में बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल द्वारा कामदगिरि के महंत मदन गोपाल दास महाराज,जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिलाध्यक्ष भाजपा लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता आदि की मौजूदगी में बटन दबाकर एयरपोर्ट तथा 6 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्घाटन किया। इसके साथ हीं वर्चुअल लोकार्पण का सीधा प्रसारण भी देखा।

कार्यक्रम में भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवनदास महाराज,भागवत रत्न बृजेंद्र शास्त्री,सीडीओ अमृतपाल कौर,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे उमेश चंद्र निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख पहाडी सुशील द्विवेदी, शक्ति सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /रतन/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story