उत्सुकता बनी रहेगी तो बच्चे देश का करेंगे नाम रोशनः डीएम

उत्सुकता बनी रहेगी तो बच्चे देश का करेंगे नाम रोशनः डीएम
WhatsApp Channel Join Now
उत्सुकता बनी रहेगी तो बच्चे देश का करेंगे नाम रोशनः डीएम


-विज्ञान माडल प्रतियोगिता व प्रदर्शनी में सौ से अधिक माडलों का किया गया प्रदर्शन

हमीरपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर मे किया गया, जिसमें 100 से अधिक मॉडल का प्रदर्शन किया।

समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने मॉडल प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए मॉडलों का भी अवलोकन किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा मानव जीवन के लिए बेहतर प्रयोग हेतु अपने अपने माडल के साथ प्रदर्शन करने पर सराहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर उत्सुकता बनी रहेगी तो अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने मॉडल को व्यवहारिक और प्रायोगिक बताया। उन्होंने कहा कि आज के समाज में उनका उपयोग कर बच्चे दुनिया में अपने देश का नाम रोशन करेंगे। जल सरंक्षण भौतिक विज्ञान, जैविक खेती पर अभिनव प्रयोग और तन्मयता के साथ मॉडल तैयार किये हैं।

मॉडल प्रदर्शनी में सरस्वती बाल मंदिर के अतुल राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पांच हजार रुपये, प्रखर सक्सेना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर तीन हजार रुपए, सेठ छोटलाल एकेडमी के आदर्श सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर दो हजार रुपए व साध्वी तिवारी ने सांत्वना पृरस्कार एक हजार रुपए, इंडस वैली पब्लिक स्कूल राठ के निखिल कुमार को एक हजार रुपए से पुरष्कृत किया गया। इसके अलावा मुस्कान निषाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर, आर्यन अग्रवाल, श्रष्टि सिंह शशांक सेन, शुभांगी गुप्ता,ब्यूटी सिंह, आराधना, हर्षित, समीक्षा निषाद, जतिन कुमार कुल 15 बच्चों का चयन मंडल स्तर के लिए किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित दक्ष ने किया। कार्यक्रम के निर्णायक राजकीय महाविद्यालय कुछेछा के प्राध्यापक डॉ युधिष्टिर सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ के के श्रीवास्तव एवं डॉ० विद्या सिंह का विशेष योगदान रहा।

जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक ने कार्यक्रम की उपलब्धियां बताई

कार्यक्रम की उपादेयता जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ जी० के० द्विवेदी ने प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की उपलब्धिया बताई। कार्यक्रम में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बाबू संतोष कुमार शर्मा ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सरस्वती देवी, नीना पांडेय, प्रेरणा सिंह, आरती सक्सेना शिवांगी स्वर्णकार,मीनू, राजेन्द्र कुमार, प्रजापति डॉ योगेश ज्ञानी देवेश निषाद सादिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में चमत्कारों की व्याख्या रमाकांत ने प्रस्तुत किया तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा विज्ञान पर आधारित रंगोली,विज्ञान गीत नृत्य,धूम्र पान निषेध निक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story