राष्ट्रहित में करें बच्चे मोबाइल का उपयोग - हरीश द्विवेदी
बस्ती, 20 फरवरी (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सरकार द्वारा वितरण किये जा रहे स्मार्टफोन का उपयोग बच्चे अपने विकास के लिए करें। उक्त बातें उन्होंने शहर के बहुप्रतिष्ठित राजन डिग्री कॉलेज में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में कही।
यहां पर उन्होंने 2200 छात्र-छात्राओं को फोन वितरित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा सभी वर्गों के विकास के लिए बिना भेदभाव के योजना चलाई जा रही है जिसका सीधा लाभ गरीबो को मिप रहा है।
इस दौरान महा विद्यालय प्राचार्य संजीव पांडेय, भाजपा नेता प्रमोद पांडेय, आशीष शुक्ला,जितेंद्र यादव, दिनेश पांडेय, अमर सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ महेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।