कक्षा 5 एवं 10 के बच्चों को लगाया जा रहा है टिटनेस डिप्थीरिया का टीका
झांसी,03 नवम्बर(हि.स.)। स्कूल आधारित टिटनेस टिप्थीरिया व डीपीटी टीकाकरण अभियान 10 नवम्बर के मध्य संचालित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि डिप्थीरिया के बढ़ते हुये केसों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों में डीपीटी एवं टीडी कवरेज की कम प्रगति के सम्बन्ध में राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद झांसी में कक्षा 1 के बच्चों को डीपीटी बूस्टर डोज, कक्षा 5 एवं कक्षा 10 के बच्चों को टिटनेस डिप्थीरिया वैक्सीन से आच्छादित किया जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रविशंकर ने अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि स्कूल जाने वाले कक्षा कक्षा 5 एवं कक्षा 10 में अध्ययनरत बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान जनपद के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में चलाया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्याें को पत्र जारी कर निर्देश दे दिये गये हैं। शासन स्तर से अभिभावकों की सहमति के पश्चात बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये हैं। नगरीय क्षेत्र में सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बना दी गयी है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अन्तर्गत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित कर दी गयी है। इन टीमों द्वारा विद्यालयों में जाकर टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद में 3767 डीपीटी बूस्टर डोज लगाने एवं 7556 टिटनेस डिप्थीरिया टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 02 नवम्बर तक डीपीटी के 612 टीके एवं टिटनेस डिप्थीरिया के 1169 टीके लगाये जा चुके हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कक्षा 1, कक्षा 5 एवं कक्षा 10 में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों से अपील की है कि यदि बच्चें को डीपीटी बूस्टर डोज अथवा टिटनेस डिप्थीरिया का टीका नहीं लगा है तो विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगाये जा रहे टीकाकरण शिविर में आच्छादित करायें।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।