बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल कला, शिक्षा का अहम हिस्सा : सागर गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल कला, शिक्षा का अहम हिस्सा : सागर गुप्ता


बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल कला, शिक्षा का अहम हिस्सा : सागर गुप्ता


बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल कला, शिक्षा का अहम हिस्सा : सागर गुप्ता


सीतापुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। खैराबाद स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रहिमाबाद में सोमवार को बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता सागर गुप्ता ने विद्यालय में बच्चों को खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु झूला लगवाया तथा बच्चों को ड्राइंग बुक, स्केच पेन, कॉपियां और कलर बॉक्स का वितरण किया।

इस अवसर पर लगभग 160 बच्चों को शैक्षिक व रचनात्मक सामग्री वितरित की गई, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सागर गुप्ता ने कहा कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक और रचनात्मक विकास के लिए खेल और कला शिक्षा का अहम हिस्सा है और समाज के सक्षम लोगों को इस दिशा में आगे आना चाहिए। उन्होंने बच्चों का आवाहन किया की बेहतर पढ़ाई के साथ व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

विद्यालय परिवार ने इस सराहनीय पहल के लिए सागर गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में राजकुमार दीक्षित, नवल किशाेर मिश्रा, ग्राम प्रधान मो. लईक खां, प्रधानाचार्य सीमा बाजपेई, मो. फैजुल खां के साथ-साथ जसविंदर कौर, अमृता शर्मा, नुजहत फातिमा, आरती अवस्थी, पवन सिंह, अनूप सिंह एवं उर्मिला सहा सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story