चूर्ण के चक्कर में बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती

चूर्ण के चक्कर में बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती
WhatsApp Channel Join Now
चूर्ण के चक्कर में बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती


चूर्ण के चक्कर में बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती


चूर्ण के चक्कर में बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ, भर्ती


बदायूं, 07 अप्रैल(हि.स.)। जिले में रविवार को चार बच्चों ने चूर्ण जानकर जहरीले पाउडर का सेवन कर लिया। जिससे चारों बच्चों की हालत बिगड़ गई। चारों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली पर भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में भर्ती चारों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मामला ज़िले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मुड़िया धुरेकी का है। यहां के रहने वाले शहीद के चार साल के बेटे जैद व तीन साल की बेटी अनाविया और राकेश की तीन साल की बेटी सन्ध्या व डेढ़ साल की बेटी रामा ने कीटनाशक पाउडर को चूरन समझकर खा लिया। जिसे खाने के बाद चारों बच्चों की तबीयत खराब हो गई और वह बेहोश हो गए। बच्चों को बेहोश देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। जब घर वालों ने उन्होंने देखा तो पता चला कि इन बच्चों ने कीटनाशक पाउडर का गलती से सेवन कर लिया है।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि राकेश की पत्नी रविवार को घर के बाहर गेहूं सुखा रही थी। गेहूं को कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक पाउडर का इस्तेमाल किया गया था। जिसकी पुड़िया उसने निकालकर एक साइड में रख दी थी। उसे पुड़िया को बच्चों ने चूर्ण समझकर खा लिया, जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ गई। घर वालों ने सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली पर भर्ती कराया। जहां उनकी हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जिला अस्पताल में भर्ती बच्चों को लेकर सीएमएस डॉक्टर कप्तान सिंह यादव ने बताया चार बच्चे रेफर होकर आए हैं। सभी बच्चों को भर्ती कर कर इलाज शुरू कर दिया गया है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। उधर पुलिस ने भी पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थानसमाचार/अरविंद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story