ननिहाल आए बालक की नहर में डूबने से मौत
- गांव की बच्चियों के साथ नहर के पास पशुओं को चराने गया था बालक
मीरजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा चौकी अंतर्गत बारीपुर गांव में मंगलवार की शाम बाणसागर नहर में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुबौली गांव निवासी रोशन सोनकर का पुत्र अनुज सोनकर (09) बारिपुर गांव निवासी नाना राजेंद्र सोनकर उर्फ छोटे सोनकर के यहां आया हुआ था। मंगलवार की शाम अनुज गांव की दो बच्चियों के साथ बाणसागर नहर के पास पशुओं को चराने गया था। अनुज बाणसागर नहर में पानी पीने के लिए गया और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। अनुज के डूबने पर बच्चियां भाग कर घर चली गईं। कुछ देर बाद परिजन अनुज को खोजने लगे। उसकी जानकारी करने पर बच्चियों ने बताया कि वह नहर में डूब गया है। परिजन नहर से बालक को निकाल स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि नहर में डूबने से बालक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।