अभिरुचि के साथ नए नवप्रवर्तन कर रहे बाल वैज्ञानिक
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आनलाइन कार्यशाला
मीरजापुर, 28 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बुधवार को जिला विज्ञान क्लब की ओर से विज्ञान प्रश्नोत्तरी के साथ आनलाइन कार्यशाला सम्पन्न हुई। विशेषज्ञ डा. एसी मिश्र ने कहा कि बाल वैज्ञानिक प्रयोग से विज्ञान में अभिरुचि के साथ नए नवप्रवर्तन कर रहे है, इससे स्टार्ट अप को बढ़ावा मिलेगा, हम विकसित होंगे।
विशेषज्ञ डा. एसी मिश्र ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी निर्धारित की गई है। जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि सात नवंबर 1888 के दिन तमिलनाडु के तिरुचनापल्ली नगर में जन्मे सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने सन 1904 ने मद्रास के प्रेसिडेंटी कालेज में स्वर्ण पदक समेत स्नातक डिग्री पूरी की। कलकत्ता विश्वविद्यालय से प्रतिनिधि के रुप में विज्ञान गोष्ठी के लिए यूरोप गए। भूमध्य सागर के गहरे नीले जल ने और अनंत नीले आकाश ने ऐसा सम्मोहित किया कि अनोखे नीलेपन ने उन्हें रमन प्रभाव तक की रोमांचक यात्रा करा डाली।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/डॉ. कुलदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।