वैज्ञानिक जिज्ञासा का उजागर होना आवश्यक : गणेश केसरवानी
प्रयागराज, 27 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के दिशा निर्देश में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन क्रास्थवेट गर्ल्स इण्टर कॉलेज में हुआ। महापौर गणेश केसरवानी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा स्थानीय समस्याओं पर आधारित विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत उनके वैज्ञानिक विचार से निश्चित ही समाज जागरूक होगा। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लाभप्रद होंगे।
जिला समन्वयक डॉ. मो. मसूद ने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस एक ऐसा मंच है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा उत्पन्न होती है। उन्हें अपनी वैज्ञानिक सोच एवं खोज को प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि समाज में वैज्ञानिक सोच का विकसित होना आवश्यक है।
इस मौके पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान के सह जिला समन्वयक एवं टैगोर पब्लिक स्कूल के रसायन शास्त्र प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के अस्सी विद्यालयों के 350 बाल वैज्ञानिकों ने अपने शोध पत्र पढ़े। जिनमें से साठ बाल वैज्ञानिकों का चयन पूर्व राज्य स्तरीय आयोजन के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद की प्रतिभाओं को निखारना और आगे बढ़ाने का दायित्व शिक्षकों का है। इन्हीं छात्रों में भारत का सुनहरा भविष्य छिपा है।
जिला एकेडमी कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष श्रीवास्तव ने बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट में आवश्यक सुधार के टिप्स देते हुए कहा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के अंदर शोध, खोज एवं नवाचार की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। विभिन्न विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने स्थानीय समस्याओं पर आधारित, प्रयोगों व सर्वेक्षण द्वारा सम्पन्न अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका प्रीति कौशल ने बताया कि चयनित बाल वैज्ञानिक चार नवम्बर को पूर्व राज्य स्तरीय आयोजन में प्रतिभाग करके अपने शोध पत्र पढ़ेंगे। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।