मां काली बने बच्चे ने भूत बने बच्चे के गर्दन पर चला दी चाकू, मौत

मां काली बने बच्चे ने भूत बने बच्चे के गर्दन पर चला दी चाकू, मौत
WhatsApp Channel Join Now
मां काली बने बच्चे ने भूत बने बच्चे के गर्दन पर चला दी चाकू, मौत


कानपुर, 02 मई (हि.स.)। बिल्हौर थाना क्षेत्र में चल रहे भागवत कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने झांकी निकाली। झांकी के दौरान मां काली बने बच्चे ने भूत बने बच्चे के गर्दन पर चाकू रख दी। कलाकारी का दृश्य चल ही रहा था कि धोखे से चाकू चल गई, जिससे भूत बना बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बिल्हौर के बभियांपुर गांव में बीते कई दिनों से भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। बुधवार की शाम देर रात मां काली की झांकी निकल रही थी और झांकी में कलाकार के रुप में चार-पांच बच्चे शामिल थे। बाल कलाकार जो मां काली बना था, उसने करतब दिखाते हुए भूत बने बच्चे के गर्दन पर चाकू रख दी। लेकिन इसी दौरान उस बच्चे से धोखे से चाकू चल गई, जिससे भूत बना बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई।

एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी ने गुरुवार को बताया कि मृतक शिवम उर्फ सनी के पिता बबलू की तहरीर के आधार पर एक नाबालिग बच्चे व आयोजनकर्ता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। गांव में मौजूद पुलिस फोर्स ने घटनास्थल का जायजा लिया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story