मोटरसाइकिल की टक्कर से घर के बाहर खेल रहे बच्चे की मौत
मेरठ, 15 मार्च (हि.स.)। भावनपुर थाना क्षेत्र के स्याल गांव में शुक्रवार को घर के बाहर खेल रहे बच्चे को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मोटरसाइकिल सवार की तलाश शुरू कर दी है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याल निवासी अफजाल का दस साल का बेटा शुभान शुक्रवार को फुटपाथ पर खेल रहा था। इसी दौरान परीक्षितगढ़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने सुभान को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शुभान की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोपित मोटरसाइकिल सवार को पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा किया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मोटरसाइकिल सवार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी की फुटेज खंगाल कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. कुलदीप/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।