वाटर कूलर में आए करंट की चपेट में आकर बच्चे की मौत
मेरठ, 24 जुलाई (हि.स.)। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड पर दुकान के बाहर लगे वाटर कूलर में पानी पीते समय करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लोहियानगर थाना क्षेत्र में हापुड़ रोड स्थित एक दुकान के बाहर वाटर कूलर लगा था। बुधवार को कूड़ा बीनने वाला आशियाना कॉलोनी निवासी मोहम्मद साद (10) पुत्र शकील ने वाटर कूलर से पानी पीने के लिए हाथ लगाया तो कूलर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। उसकी थोड़ी देर में ही मौत हो गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने दुकान मालिक के खिलाफ तहरीर देने का प्रयास किया। आरोप है कि पुलिस ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोहियानगर थाना प्रभारी संजय पांडे के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है। पाेस्टमाटर्म रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जांच के बाद तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।