आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बालक की मौत
देवरिया, 07 जुलाई (हि.स.)। लार थाना क्षेत्र में रविवार दाेपहर को गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दिया।
लार थाना क्षेत्र के डुमरी हतवा के रहने वाले राधे श्याम ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में उनका पुत्र रिशू यादव (12) आ गया। गंभीर रूप से झुलसने पर उसे इलाज के लिए आनन-फानन में लार सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं, बेटे की मौत के बाद माँ शीला, भाई रोहित और रोशन का रो-रोकर हाल बेहाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।