मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 551 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 551 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 551 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 551 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ


-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सात फेरे और निकाह एक ही छत के नीचे सम्पन्न

-540 हिन्दू जोड़ों का हुआ विवाह जबकि 11 जोड़ों का निकाह

कानपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) का विशाल मैदान बृहस्पतिवार को सामाजिक सौहार्द, परंपरा और सामूहिक उल्लास का ऐसा केंद्र बना, जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 551 जोड़ों ने अपने नए जीवन की शुरुआत की। इनमें 540 हिन्दू जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए, जबकि 11 मुस्लिम जोड़ों ने गरिमामय निकाह के साथ अपने वैवाहिक जीवन का आरम्भ किया।

पंजीकरण और उपस्थित‍ि को पारदर्शी बनाने के लिए सभी जोड़ों का बायोमेट्रिक एवं फेस-अटेंडेंस से सत्यापन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में विशेष काउंटर लगाए गए, जहां पूरी प्रक्रिया सुचारु गति से संचालित हुई। सत्यापन पूर्ण होने पर प्रत्येक जोड़े को पहचान के लिए चिन्हांकन बैंड दिया गया। डीएम ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि उपस्थितजनों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए पंडाल, प्रकाश, पेयजल, भोजन एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हों। प्रशासनिक तैयारियों की सजगता का परिणाम रहा कि पूरा आयोजन बिना किसी व्यवधान के निर्बाध रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में शामिल लाभार्थियों ने भी सरकार और प्रशासन की व्यवस्थाओं के प्रति गहरा संतोष व्यक्त किया। शिवराजपुर की रेखा कुशवाहा ने बताया कि उनकी भांजी का विवाह इस योजना के अंतर्गत हुआ है और पूरे कार्यक्रम में व्यवस्थाएं अत्यंत संतोषजनक रहीं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े मंच पर उनकी भांजी का विवाह सम्पन्न होना उनके लिए गर्व और खुशी का विषय है तथा वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करती हैं।

इसी तरह शिवराजपुर के दूल्हा आदित्य ने बताया कि उन्होंने इतने संगठित और बड़े स्तर के आयोजन की कल्पना भी नहीं की थी। प्रशासनिक व्यवस्था, सजगता और सुविधाओं के कारण किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह संवेदनशील पहल उनके जैसे अनेक परिवारों के लिए वास्तविक संबल बनती है।

विवाह संस्कारों की मधुर ध्वनियां, दुआओं की गूंज, सजावट की गरिमा और परिवारों की प्रसन्नता मिलकर ऐसा वातावरण निर्मित कर रही थीं, जिसने इस पूरे समारोह को सामाजिक उत्तरदायित्व, जनसहयोग और प्रशासनिक संवेदनशीलता का अत्यंत सुंदर उदाहरण बना दिया। सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से सैकड़ों परिवारों को मिले इस सम्मानजनक अवसर ने यह स्पष्ट कर दिया कि सुविचारित योजनाएं जब धरातल पर संवेदनशीलता के साथ लागू होती हैं, तो उनका प्रभाव जीवनभर याद रहने वाली खुशियां बन जाता है।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, सरोज कुरील, एमएलसी सलिल बिश्नोई, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिलाधिकारी सदर अनुभव, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story