मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया
जौनपुर,11जून (हि.स.)। सिरकोनी क्षेत्र के कबूलपुर गांव के गौशाला पर मंगलवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया।
गौशाला में उपस्थित केयर टेकर से जानवरों के बारे में जानकारी ली। भूसा, चुनी आदि हरे चारों का निर्देश दिया। इस दौरान गौवंशीय को लू से बचाने व हरे चारे के आवश्यक निर्देश दिए। भूसा और बढ़ाने का निर्देश दिया।अगर किसी भी जानवर को कोई दिक्कत होती है तो तुरन्त मुझे सूचना देने के लिए कहा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गौशाला का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान कोई भी खामियां नहीं मिली है। प्रधान द्वारा अच्छे ढंग से गौशाला को चलाया जा रहा है। भूसा को और बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। बाकि साफ सफाई गौशाला में थी। प्रधान सेक्रेटरी को निर्देशित किया अगर जानवर को कोई भी दिक्कत हो तो तत्काल सूचना दें, हम खुद आकर गायों को देख कर इलाज करेंगे। हमेशा सेवा भाव से गायों की सेवा करें।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मो मोज़म्मिल, ग्राम विकास अधिकारी राजेश चौधरी, डॉ अरविंद श्रीवास्तव, रिंकू मौर्या,रीमा देवी, पंधारी यादव आदि लोग रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।