महाकुम्भ : सात विभागों को 794.67 करोड़ रुपये लागत की 61 परियोजनाओं का अनुमोदन

महाकुम्भ : सात विभागों को 794.67 करोड़ रुपये लागत की 61 परियोजनाओं का अनुमोदन
WhatsApp Channel Join Now
महाकुम्भ : सात विभागों को 794.67 करोड़ रुपये लागत की 61 परियोजनाओं का अनुमोदन


--मुख्य सचिव ने किया महाकुम्भ मेला 2025 के शीर्ष समिति की छठी बैठक

प्रयागराज/लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुम्भ मेला-2025 के शीर्ष समिति की 6वीं बैठक आयोजित की गई। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारीगण जुड़े रहे। महाकुम्भ के लिये 7 विभागों की 794.67 करोड़ रुपये लागत की 61 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग की 3, उप्र जल निगम की 8, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की 5, नगर निगम की 33, प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 7, पर्यटन विभाग की 2, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 3 परियोजनायें शामिल हैं।

बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि महाकुम्भ के तहत होने वाले सभी निर्माण कार्य स्थायी प्रकृति के होने चाहिये, ताकि महाकुम्भ के उपरांत उनका लाभ स्थानीय जनता को मिल सके। निर्माण कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। लोक निर्माण विभाग द्वारा जीटी सिटी मार्ग पर अलोपी बाग फ्लाई ओवर के समानान्तर नये फ्लाईओवर के नीचे मार्ग के चौड़ीकरण, महाकुम्भ में साल स्लीपर एवं साल एजिंग की आपूर्ति, मनकामेश्वर मन्दिर के सामने वाले मार्ग पर सतह सुधार, सौन्दर्यीकरण व अन्य विविध कार्य कराये जायेंगे।

उप्र जल निगम द्वारा अलोपी देवी मन्दिर से बैरहाना चौराहे तक अलोपीबाग फ्लाई ओवर के समानान्तर 02 लेन फ्लाई ओवर सेतु के निर्माण में आने वाले सीवर के विस्थापन, मेला क्षेत्र में जलापूर्ति एवं ड्रेनेज कार्य हेतु जीआई पाइप, एचडीपीई पाइप, स्लूस वाल्व, स्टैण्ड पोस्ट, वॉटर टैंकर इत्यादि का क्रय किया जायेगा। जल निगम की अनुमोदित परियोजना में डीजल जनरेटर, सबमर्सिबल पम्प, अन्य विद्युत व यांत्रिक उपकरणों का क्रय तथा मेला क्षेत्र में पानी व ड्रेनेज की पाइप लाइन बिछाने व ट्यूबवेल की स्थापना एवं संचालन का कार्य शामिल है। इसके अलावा 200 नग वाटर एटीएम आपूर्ति की स्थापना, परीक्षण एवं संचालन, मेला अवधि के दौरान अस्थायी सेप्टेज ट्रीटमेंट फैसिलिटी की स्थापना, ग्रे वाटर का बायोरेमेडिएशन एवं 3 को-ट्रीटमेंट फैसिलिटी के संचालन एवं रख रखाव, पार्किंग क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था तथा 46 टैप्ड नालों की जाली की रिपेयरिंग एवं सफाई आदि के कार्यों को अनुमोदन प्रदान किया गया।

नगर निगम की अनुमोदित परियोजनाओं में मार्ग प्रकाश व्यवस्था, 08 अदद टावर लैडर वाहनों की आपूर्ति, सड़क चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, सड़क सुधार एवं साइड पटरी निर्माण, बसवार स्थित सॉलिड वेस्ट प्लांट में 150 केएलडी क्षमता के लीचेट ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना एवं संचालन, व्यवसायिक, आवासीय व सार्वजनिक क्षेत्रों में डस्टबिन्स की स्थापना, सार्वजनिक स्थानों पर 100 अदद यूरिनल का निर्माण, सफाई मित्रों के उपयोग हेतु ट्रैक सूट की आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन कार्यों के लिये वाहन एवं मशीनों का क्रय प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अतिरिक्त मोबाइल शौचालयों को कार्य स्थल तक पहुंचाने एवं वापस लाने के लिये ट्रैक्टर का कार्य, शौचालयों की सफाई हेतु हाईप्रेशर वॉटर जेट क्लीनिंग मशीन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों के लिये ट्रक एक्सवेक्टर कम लोडर आदि का क्रय किया जायेगा।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की अनुमोदित परियोजनाओं में प्रमुख रूप से रोड रिसर्फेसिंग, सौन्दर्यीकरण, नाली निर्माण, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, फ्लाईओवर्स के नीचे ग्रीन बेल्ट का विकास, अप्रोच रोड की लैण्ड स्केपिंग का कार्य शामिल है। पर्यटन की अनुमोदित परियोजना में मनकामेश्वर, अलोप शंकरी मन्दिर का विस्तारीकरण एवं जीर्णोंद्धार का कार्य शामिल है। इसी तरह पीडीए की संगम टूर बोट्स के प्रोक्योरमेंट, 5 लाख स्क्वायर फिट में महाकुम्भ कलाकृति, 20 हजार स्क्वायर फिट में दीवार भित्ति चित्र तथा हाइड्रोलिक स्टडी फॉर रिवर चैनलाइजेशन के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रयागराज के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story