अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, सेवन एवं विक्रय पर लगाएं अंकुश : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
लखनऊ, 23 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य सचिव एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनकॉर्ड) की राज्य स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी, सेवन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने तथा नशा मुक्ति जागरूकता अभियानों को और प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी जनपदों में प्रत्येक माह कम से कम एक बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। जिन जनपदों में बैठकें कम हुई हैं, उन्हें इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थों का सेवन एवं क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों, कॉलेजों, हॉस्टलों तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास चिह्नित हॉटस्पॉट्स पर प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। जहां हॉटस्पॉट बनने की आशंका हो, वहां विशेष निगरानी रखी जाए तथा नियमित रूप से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोडीन युक्त कफ सीरप की सप्लाई एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखी जाए। फर्जी फर्मों, अवैध भंडारण या बिक्री पाए जाने पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ अब्दुल हमीद ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 में अब तक एनकॉर्ड के अंतर्गत कुल 774 जिला स्तरीय गोष्ठियां आयोजित की जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई में अब तक 47,253.19 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं, एएनटीएफ द्वारा 12,722.92 किलोग्राम की बरामदगी की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 143 करोड़ 91 लाख 65 हजार रुपये है।
मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, योगा एवं स्कूली बच्चों के साथ पैदल मार्च का आयोजन किया गया। नशे के विरुद्ध पैम्फलेट एवं बैज वितरित किए गए, ई-शपथ दिलाई गई तथा लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। धर्माचार्यों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सिनेमाघरों, ट्रैफिक कंट्रोल रूम एवं रेडियो चैनलों द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाया गया।
उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों का निस्तारण एवं डिस्पोजल नियमित रूप से किया जा रहा है। एएनटीएफ के गठन के बाद 2022 से 2025 (नवंबर तक) कुल 2,67,234 किलोग्राम माल का निस्तारण किया जा चुका है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 875 करोड़ रुपये है। वर्ष 2025 में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अवैध संपत्ति की जब्ती का अनुमानित मूल्य 9,17,23,164.6 रुपये रहा है। इस दौरान 2 गैंगों का पंजीकरण किया गया तथा 61 हिस्ट्रीशीट खोली गई।
कोडीन युक्त कफ सीरप की सप्लाई एवं बिक्री की ट्रैकिंग के लिए 2 सहायक आयुक्त (औषधि) एवं 2 औषधि निरीक्षकों की समिति गठित की गई है। वर्ष 2025 में अक्टूबर माह तक 11 प्रकरणों में 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर 3.39 करोड़ रुपये मूल्य की औषधि सीज की गई है। बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

