विंध्य दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, नवाया शीश

WhatsApp Channel Join Now
विंध्य दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, नवाया शीश


मीरजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। आदिशक्ति जगत जननी की आराधना करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सुबह 10:45 बजे विंध्याचल पहुंचे। मां विंध्यवासिनी का विधि-विधान से दर्शन-पूजन कर भोग लगाया और देश के तरक्की की कामना की। साथ ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर को भी निहारा।

मुख्यमंत्री हेलीपैड पर उतरते ही सीधे मां विंध्यवासिनी की चौखट पर पहुंचे। पुरानी वीआईपी मार्ग से गर्भगृह पहुंच योगी आदित्यनाथ ने करीब पंद्रह मिनट तक मां विंध्यवासिनी का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद मंदिर परिक्रमा की और समस्त देवी-देवताओं को नमन किया। दर्शन-पूजन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कराया।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए। इससे पहले जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विंध्यवासिनी का चित्र व चुनरी भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशीष मंत्री व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story