मीरजापुर में दो अरब की 660 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी ने किया लोकार्पण व शिलान्यास
मीरजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मीरजापुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो अरब की 660 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही कई योजनाओं के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किया।
मुख्यमंत्री ने 306 लाख रुपये से निर्मित 17 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का लोकार्पण किया और 41930 लाख रुपये से 172 विद्यालयों की चहारदीवारी के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया। इसके निर्माण पर एक करोड़ 85 लाख रुपये खर्च किया गया है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के पांच करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से बने 100 आरोग्य केंद्रों का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा पंचायती राज विभाग के 58 कार्यों का लोकार्पण व 253 का शिलान्यास किया।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।