मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव में भाग लेंगे
-डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र, चंदौली जिलाधिकारी, एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
चंदौली, 31 अगस्त (हि.स.)। अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली रामगढ़ में आयोजित संत के 425वें जन्मोत्सव समारोह में रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री यहां दर्शन पूजन के बाद उद्घाटन सत्र में लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के लगभग एक घंटे के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शनिवार को तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह, चंदौली जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के साथ पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे रामगढ़ पहुंचे। अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अफसरों को निर्देश दिया। मेला स्थल पर भीड़ प्रबंधन को लेकर भी अफसर सजग दिखे। पार्किंग स्थल बैरिकेडिंग, हेलीपैड, साफ-सफाई, मंच व पण्डाल को भी अफसरों ने देखा। बताते चलें कि अघोराचार्य बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह रविवार एक सितम्बर से शुरू हो रहा है। तीन सितम्बर को वाराणसी अघोरपीठ क्रीं कुंड के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के आशीर्वचन से महोत्सव का समापन होगा। तीन दिनों तक बाबा के दर्शन-पूजन के साथ ही विविध कार्यक्रम भी होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।