योगी सरकार ले आई गीडा में बहार, बढ़े उद्योग तो आया रोजगार
गोरखपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। जिस गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) क्षेत्र में 2017 के पहले तक लचर कानून व्यवस्था, सुविधाओं के घोर अभाव और सरकारों के उदासीन रवैये से निवेश दूर की कौड़ी लगती थी। अब उसी गीडा में योगी सरकार में निवेश की बहार है। जहां यूनिट लगाने से उद्यमी कतराते थे वहां अब उद्योगों की श्रंखला खड़ी हो रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के बाद अब तक गीडा क्षेत्र में 2767 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पूरी तरह धरातल पर उतर चुके हैं, इनसे 4319 लोगों को रोजगार भी मिल चुका है। इस निवेश में मल्टीनेशनल ब्रांड पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण ब्रेवरेज की यूनिट भी शामिल है जिसका औपचारिक उद्घाटन 29 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले निवेश प्रस्तावों के सापेक्ष गीडा द्वारा 8940 करोड़ की निवेश वाली यूनिट्स को जमीनों का आवंटन किया जा चुका है। जब ये सभी निवेश मूर्त रूप में दिखेंगे तो करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। फिलहाल पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण ब्रेवरेज के 1071 करोड़ रुपये के निवेश समेत 2767 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं उत्पादनरत हो चुकी हैं। वास्तव में गीडा में बदलाव की बयार 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही बहनी शुरू हो गई थी। उद्यमियों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी, इंडस्ट्री फ्रेंडली नीतियों के साथ समय समय पर खुद उद्यमियों के बीच मुख्यमंत्री के होने से औद्योगिक माहौल बेहतर होता गया और नोएडा की तरह गीडा भी निवेश के लिए लिए बेहतरीन गंतव्य बन गया।
पेप्सिको की यूनिट में साल भर में शुरू हो गया कमर्शियल उत्पादन
गीडा सेक्टर 27 में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण ब्रेवरेज द्वारा लगाई गई यूनिट का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 अप्रैल 2023 को किया था। वरुण ब्रेवरेज विश्व मे पेप्सी के लार्जेस्ट मैन्युफैक्चरर में से एक हैं। एक साल में यानी अप्रैल 2024 से इसकी गीडा यूनिट में यहां कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स का कमर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है। अब यूनिट का औपचारिक उद्घाटन 29 सितंबर को सीएम योगी के हाथों होने जा रहा है।
गीडा में बीते डेढ़ साल में बड़े निवेश (सौ करोड़ से अधिक)
यूनिट निवेश रोजगार स्थिति
केयान इंडस्ट्रीज 1200 1000 निर्माणाधीन
वरुण ब्रेवरेज 1071 1509 उत्पादनरत
इंडिया ऑटोव्हील्स 400 1500 निर्माणाधीन
एसडी इंटरनेशनल 230 300 निर्माणाधीन
सीपी मिल्क 118 1000 उत्पादनरत
तत्वा प्लास्टिक्स 105 110 उत्पादनरत
कपिला कृषि 100 150 निर्माणाधीन
(नोट: निवेश का आंकड़ा करोड़ रुपये में है। निर्माणाधीन यूनिट में रोजगार की संख्या प्रस्तावित है)
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।