सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संस्कृत छात्रवृत्ति का शुभारम्भ करेंगे मुख्यमंत्री 

WhatsApp Channel Join Now
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संस्कृत छात्रवृत्ति का शुभारम्भ करेंगे मुख्यमंत्री 


—कार्यक्रम स्थल का कुलपति एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

वाराणसी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 27 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीक्षांत मंडप में मुख्यमंत्री पूर्वांह 11 बजे से पूरे प्रदेश में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत सभी विश्वविद्यालय के अधिकारियों, संकाय प्रमुखों के साथ बैठक हुई। बैठक में संस्कृत के पारम्परिक वातावरण के अनुसार मुख्यमंत्री के वृहद् स्वागत और अभिनंदन की तैयारी पर विमर्श हुआ। साथ ही पारम्परिक वस्त्रों में सभी विद्यार्थियों(वैदिक छात्रों)के द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ-साथ मंगलाचरण भी होगा। कुलपति ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी भी शामिल होंगी।

—इन छात्रों को मिलेगा संस्कृत स्कॉलरशिप

कक्षा प्रथमा (6-8), क्रमशः(कक्षा 6-7)-रू. 50/- (कक्षा 8)-रू. 75/- प्रतिमाह एवं वार्षिक 600/-900/-रुपये ,पूर्व मध्यमा (9-10) रुपये 100/- प्रतिमाह तथा वार्षिक 1200/- रुपये,

उत्तर मध्यमा (11-12)- रुपये 150/- प्रतिमाह तथा 1800/- वार्षिक,शास्त्री कक्षा(स्नातक)-

रुपये 200/- प्रतिमाह तथा 2400/-वार्षिक,आचार्य (परास्नातक)- रुपये 250/- प्रतिमाह तथा 3000/-वार्षिक छात्रवृत्ति की शुरूआत होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story