मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 अगस्त को आएंगे बनारस
—विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के बाद ओलम्पियन ललित उपाध्याय को सम्मानित करेंगे
वाराणसी, 14 अगस्त(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 अगस्त को वाराणसी आएंगे। अपने एक दिवसीय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद ओलम्पियन ललित उपाध्याय को सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के अलावा गतिशील विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन का संकेत मिलते ही प्रशासनिक अफसर तैयारियों में जुट गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।