बागपत में मुख्यमंत्री योगीआदित्यानाथ का दौरा

WhatsApp Channel Join Now
बागपत में मुख्यमंत्री योगीआदित्यानाथ का दौरा


बागपथ, 25 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यानाथ गुरूवार को बागपत दौरे पर आ रहे है। सुबह 11.20 पर उनका हेलीकाॅप्टर बड़ौत तहसील के भगवानपुर ग्राम में बनाये गये हेलीपैड़ पर उतरेगा, जिसके बाद वह भगवानपुर ग्राम के श्री शिव गोरखनाथ मंदिर में श्रीमदभागवत कथा महापुराण में होंगे शामिल, यहां के महंत द्वारा उनको श्रीमदभागपत कथा में निमत्रण दिया गया है। प्रशासन सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया है। आठ बीघा जमीन को चिन्हित कर हेलीपैड़ बनाया गया है। मंदिर में हैल्थ कैंम्प लगाकर सभी का मेडिकल चेकप कराया गया हैै।

12.25 बजे मुख्यमंत्री जनता वैदिक कालेज बड़ौत पहुंचेगें जहां वह जनसभा को संबोधित करेगें और जनपद में 300 करोड़ की परिजयोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने वाले है। उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारिया प्रशासन ने कर ली है। मेरठ आयुक्त ने जिलाधिकारी बागपत व पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लिया है और सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश भी दिये है। जिलाधिकारी जितेद्र प्रताप सिंह का कहना है सुरक्षा से लेकर सभी व्यवस्थाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैै।

हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story