मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, भाजयुमो की कार्यशाला में होंगे शामिल
वाराणसी,01 सितम्बर(हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर में वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर भाजपा के पदाधिकारियों,जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर रवाना हो गए। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री बड़ालालपुर स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी ) में आयोजित भाजयुमो के कार्यशाला में भाग लेंगे।
भाजयुमो के 1200 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी भाग लेंगे। कार्यशाला को संबोधित करने के बाद करीब मुख्यमंत्री 3.15 बजे चंदौली के लिए रवाना होंगे। वहां बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव में शामिल होंगे और शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।