मुरादाबाद से मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय मीरजापुर का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 मार्च को सुबह 11 बजे मुरादाबाद से मीरजापुर के मड़िहान तहसील अंतर्गत देवरी कला गांव में बनने वाले मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का वर्चुअल शिलान्यास कर जनपद को बड़ी सौगात देंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के तैयारियों के दृष्टिगत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मड़िहान के देवरी कला में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।