मुख्यमंत्री योगी 30 को आएंगे मीरजापुर, एडीजी जोन ने परखी व्यवस्थाएं
मीरजापुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। लालगंज स्थित मिलिट्री ग्राउंड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा के मद्देनजर रविवार को बैठक कर वाराणसी जोन के एडीजी रामकुमार ने सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही रोड मैप के आधार पर व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने कहा कि रूपरेखा के अनुसार सभा स्थल पर तैयारी कर ली गई है। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस बल की व्यवस्था कर ली गई है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सजगता बनाए रखने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि सभा स्थल के प्रत्येक हिस्से में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।