ट्रामा सेन्टर पहुंचकर सड़क दुर्घटना के घायलों से मिले मुख्यमंत्री
लखनऊ, 25 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेन्टर पहुंचकर लखनऊ में हुई सड़क दुर्घटना के घायलों से मिलकर कुशल-क्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को सभी घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।
शनिवार को लखनऊ में हुई सड़क दुर्घटना के बाद कुल 9 रोगी ट्रामा सेन्टर में भर्ती हुए थे। इनमें से दो रोगियों की मृत्यु हो गई है। केजीएमयू के अनुसार 40 वर्षीय महिला एवम 13 वर्षीय किशोरी का निधन सिर की चोट एवम कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण हुआ है। इसके अलावा दो अन्य रोगी वेंटिलेटर पर हैं। इनकी स्थिति गंभीर है। सिर पर चोट लगने से खून का जमाव हो गया है। अन्य घायल रोगी उपचार पर हैं, उन सभी की हालत स्थिर है। घायलों में 6 वर्षीय बालिका, 13 और 15 वर्ष के किशोर बालक, 25, 26 और 35 वर्ष के पुरुष और 35 वर्षीय महिला सम्मिलित हैं। सभी रोगी आईसीयू में भर्ती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।