भदोही की रेखा देवी ने घर के लिए जमीन आवंटित होने पर सीएम योगी को दिया धन्यवाद

WhatsApp Channel Join Now
भदोही की रेखा देवी ने घर के लिए जमीन आवंटित होने पर सीएम योगी को दिया धन्यवाद


भदोही, 28 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की रेखा देवी ने घर बनाने के लिए जमीन आवंटित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है। रेखा देवी घर बनाना चाहती थीं लेकिन उनके पास भूमि नहीं थी। उनके आवेदन करने के बाद भदोही के जिलाधिकारी ने आवासीय पट्‌टा प्रदान किया। सोमवार को लाभार्थी महिला जिला मुख्यालय पहुंची तो सरकार को धन्यवाद देते नहीं थक रही थी। वह बेहद खुशी दिखी।

औराई तहसील के जयरामपुर निवासी रेखा देवी पत्नी मंगल कुमार ने भूमिहीन एवं अभावग्रस्तता को लेकर जिलाधिकारी शैलेश कुमार को आवासीय जमीन के लिए आवेदन किया था। जिलाधिकारी ने आवासीय पट्टा प्रदान करने के लिए सर्वे कराया जिसमें वह पात्र निकलीं। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील औराई के उपजिलाधिकारी को आवासीय पट्टा उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

सोमवार को लाभार्थी महिला जिला मुख्यालय सरपतहा पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। उसने कहा मुख्यमंत्री, मेरे पास घर के लिए जमीन नहीं थी, आपकी तरफ से जमीन उपलब्ध कराए जाने पर मैं बेहद खुश हूं। मैं इतना खुश हूं कि अपनी भावना को शब्दों से बयां नहीं कर सकती।

पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यना के साथ जिलाधिकारी शैलेश कुमार की तारीफ़ करते महिला ने कहा कि इन लोगों की वहज से मुझे आवासीय पट्टा मिल गया जिसकी वजह से मुझे सिर के ऊपर छत मिल जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल

Share this story