मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा स्थित स्टेट बैंक की शाखा का उद्घाटन किया
लखनऊ, 07 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक की विधानसभा स्थित शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का अंगवस्त्रम् व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद तथा स्टेट बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।