मुख्यमंत्री ने दी मेरठ को 54.95 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री ने दी मेरठ को 54.95 करोड़ की सौगात
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने दी मेरठ को 54.95 करोड़ की सौगात


मेरठ, 12 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ को 54.95 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें मल्टीलेवल पार्किंग, सिटीजन केयर सेंटर आदि शामिल हैं।

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें मेरठ महानगर की 54.95 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाएं भी हैं। इसमें नगर निगम परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग, सूरजकुंड पार्क स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, शहर में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के 17 नगर निगमों के आयुक्तों को लखनऊ बुलाया गया था। मेरठ के नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा भी लखनऊ में शिलान्यास के समय उपस्थित रहे।

नगर निगम के मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार के अनुसार, राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निगम परिसर में 45.99 करोड़ से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होगा। इसके साथ ही 2.45 करोड़ से सूरजकुंड पार्क स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर और 6.51 करोड़ की लागत से शहर में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नगर निगम में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए 11 करोड़ रुपये की किश्त पहले ही आ चुकी है। तीनों कार्यों के अलावा मेरठ नगर निगम ने 9.92 करोड़ से शास्त्रीनगर स्थित जोनल कार्यालय, 1.85 करोड़ की लागत से एनीमल वर्थ कंट्रोल की योजना के तहत एबीसी सेंटर की स्थापना के लिए भी प्रस्ताव भेजा था। इन दोनों कार्यों का जिलास्तर से शिलान्यास हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story