मुख्यमंत्री ने कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
-बाबा कालभैरव का हरियाली श्रृंगार देख मुख्यमंत्री आह्लादित, आरती की
वाराणसी,17 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई। कालभैरव दरबार में सावनी हरियाली श्रृंगार का दर्शन कर मुख्यमंत्री ने आरती भी उतारी। इसके बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया। बाबा के स्वर्णमंडित दरबार के गर्भगृह में मुख्यमंत्री ने विधि विधान से पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया। सावन मास में दूसरी बार काशीपुराधिपति के दरबार में षोडशोपचार विधि से पूजन कर मुख्यमंत्री ने लोक कल्याण की कामना की। इसके पहले योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास के पहले सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आदि योगी के दर्शन किए थे। बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में अब तक 125 बार दर्शन पूजन कर चुके है।
—मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत की
मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव की पूजा अर्चना के बाद मंदिर से निकलते समय बच्चों से बातचीत की और उन्हें प्रसाद स्वरूप चॉकलेट दिया। खास बात यह रही कि श्री काल भैरव मंदिर से निकलने और बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक करने आए भक्तों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अभिवादन किया। वहीं,मुख्यमंत्री योगी को देखकर शिवभक्तों ने हर-हर महादेव का जयकारा लगाया। शनिवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर प्रशासन, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावण मास के शेष दिनों में भी भक्तों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने नागरिकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।