बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से तबाह हुए किसानों की मदद को योगी से मिले सांसद
हमीरपुर, 04 मार्च (हि.स.)। हमीरपुर महोबा तिंदवारी के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सोमवार को लखनऊ पहुंचे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बे मौसम बारिश लगातार हो रही ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी । उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुई फसलों की क्षतिपूर्ती के कारण अनुरोध किया कि संसदीय क्षेत्र में पिछले 10-12 दिन से लगातार अप्रत्याषित ढंग से बारिश हो रही है व कई स्थलों पर अत्यधिक मात्रा में ओलावृष्टि से घटनायें भी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के जनपद हमीरपुर एवं महोबा, तथा जनपद बाँदा की विधानसभा तिन्दवारी के किसानों को उनकी फसलों में अत्यधिक नुकसान पहुँचा है। कई जगहों पर किसानों की 80 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हो गयी है। जिस कारण किसानों को अर्थिक नुकसान पहुँचने की सम्भावना है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि मेरे संसदीय क्षेत्र के समस्त कृषको को हुई क्षति का आंकलन करा कर सही ढंग से फसलों के नुकसान की भरपायी दिलाये जाने की शीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद कराए जाने का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।