मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग ने सपनों को दी उड़ान, 19 अभ्यर्थियों ने लहराया परचम

मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग ने सपनों को दी उड़ान, 19 अभ्यर्थियों ने लहराया परचम
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग ने सपनों को दी उड़ान, 19 अभ्यर्थियों ने लहराया परचम


-एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित 19 अभ्यर्थियों ने प्राप्त की सफलता

लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों में से उपज़िलाधिकारी, डिप्टी एसपी, डिप्टी जेलर, ट्रेजरी ऑफिसर, सब रजिस्ट्रार, सहित 19 पदों में यूपीपीसीएस-2023 के परिणाम में सफलता पाई है।

समाज कल्याण विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के युवाओं को समान अवसर प्रदान करने एवं विभिन्न सेवाओं के चयन में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के उद्देश्य से 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' सभी जिलों में संचालित की जा रही है।

इसमें ग्रामीण परिवेश से जुड़े, आर्थिक रूप से पिछड़े एवं संसाधनों के अभाव में भी लक्ष्य के प्रति समर्पित उत्साही छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क आवासीय सुविधायुक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत अभ्यर्थियों को ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू भी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया गया, जिससे अधिक से अधिक प्रतियोगी योजना का लाभ प्राप्त कर सफल हो सकें।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने चयनित अभ्यर्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। यह भी अवगत कराया की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (हाइब्रिड) मोड में संचालित करते हुए गुणवत्तापरक अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story