मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण तलब, उद्यान प्रभारी व क्षेत्रीय सफाई खाद्य निरीक्षक का वेतन रोकने के आदेश

WhatsApp Channel Join Now
मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण तलब, उद्यान प्रभारी व क्षेत्रीय सफाई खाद्य निरीक्षक का वेतन रोकने के आदेश


मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली रोड पर स्थित ग्रीन बेल्ट के कार्यों में लापरवाही मिली है, इसके बाद नगर निगम के मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया गया है, साथ ही उद्यान प्रभारी/अवर अभियंता का वेतन रोकने और क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि भी देने का आदेश दिया गया है।

गुरुवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने दिल्ली रोड का स्थलीय निरीक्षण किया तो सड़क डिवाइडर पर स्थित ग्रीन बेल्ट की अव्यवस्था, गंदगी, पौधों की उपेक्षा व हैज क्षतिग्रस्त पाए गए। जिसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, अवर अभियंता / उद्यान प्रभारी और मुख्य अभियंता पर कार्रवाई की गई है। उन्हें निर्देश दिए गए कि नगर की सड़कों, ग्रीन बेल्ट, सार्वजनिक स्थलों एवं नागरिक सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही, उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story