कावड़ यात्रा में लापरवाही बढ़ाने पर मुख्य आरक्षी निलंबित

कावड़ यात्रा में लापरवाही बढ़ाने पर मुख्य आरक्षी निलंबित
WhatsApp Channel Join Now
कावड़ यात्रा में लापरवाही बढ़ाने पर मुख्य आरक्षी निलंबित


बिजनौर, 06 मार्च (हि.स.)। कांवड यात्रा की ड्यूटी पर उपस्थित न होने एवं लापरवाही के मामले में पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन ने बुधवार को मुख्य आरक्षी दिनेश चहल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी, धामपुर को 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि थाना अफजलगढ़ पर नियुक्त मुख्य आरक्षी दिनेश चहल की उक्त थाना के भूतपुरी तिराहे पर कांवड यात्रा के ड्यूटी लगायी गयी थी। क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ द्वारा ड्यूटी पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को चेक किया गया तो मुख्य आरक्षी दिनेश चहल अपने ड्यूटी पॉइंट पर नही मिले। क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ ने जब मुख्य आरक्षी को फोन किया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। और ना ही अपने ड्यूटी पॉइंट पर वापस आया।

पुलिस अधीक्षक की ओर से जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों, दायित्वों के प्रति उदासीनता व शिथिलता न बरतें अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story